Rohit Sharma Records vs NZ-राजकोट। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी हाई-वोल्टेज वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया के लिए यह मैच सीरीज में बढ़त बनाने का मौका तो है ही, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह दिन व्यक्तिगत उपलब्धियों के उस शिखर को छूने जैसा है, जहाँ भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज—राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली—पहले से ही विराजमान हैं।
द वॉल बनाम हिटमैन: 50+ पारियों का वह जादुई आंकड़ा
क्रिकेट के मैदान पर राहुल द्रविड़ को उनकी अटूट एकाग्रता और ‘द वॉल’ की उपाधि के लिए जाना जाता है, जबकि रोहित शर्मा अपनी आक्रामक शैली के लिए मशहूर हैं। लेकिन राजकोट में ये दोनों विपरीत ध्रुव एक विशेष रिकॉर्ड पर आकर मिल सकते हैं। रोहित शर्मा ने अब तक वनडे क्रिकेट में 94 बार 50 से अधिक रनों की पारियां खेली हैं।
फिलहाल वह इस सूची में सौरव गांगुली के साथ बराबरी पर खड़े हैं। अगर राजकोट में रोहित के बल्ले से एक और अर्धशतक निकलता है, तो वह राहुल द्रविड़ की 95 ऐसी पारियों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। यह आंकड़ा दर्शाता है कि रोहित न केवल विस्फोटक हैं, बल्कि द्रविड़ की तरह टीम की पारी को स्थिरता देने में भी माहिर हो चुके हैं। इस सूची में शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर (145 पारियां) का नाम है, जो फिलहाल किसी भी सक्रिय बल्लेबाज की पहुंच से काफी दूर है।
जैक कैलिस का किला ढहाने की तैयारी: विश्व क्रिकेट के टॉप-8 में एंट्री
रोहित शर्मा की नजरें सिर्फ भारतीय रिकॉर्ड्स पर नहीं, बल्कि वैश्विक कीर्तिमानों पर भी हैं। वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस फिलहाल 11,579 रनों के साथ आठवें स्थान पर हैं।
रोहित शर्मा ने अब तक 272 पारियों में 11,542 रन बनाए हैं। यानी मात्र 38 रन बनाते ही रोहित, कैलिस को पछाड़कर दुनिया के आठवें सबसे सफल वनडे बल्लेबाज बन जाएंगे। खास बात यह है कि रोहित यह उपलब्धि कैलिस की तुलना में लगभग 40 पारियां पहले हासिल कर सकते हैं, जो उनके स्ट्राइक रेट और निरंतरता का प्रमाण है।
ओपनिंग का ‘बादशाह’: 16,000 रनों की दहलीज पर हिटमैन
बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विश्व क्रिकेट में अपना एक अलग साम्राज्य स्थापित किया है। राजकोट में वह एक और ऐतिहासिक माइलस्टोन की ओर बढ़ेंगे। रोहित बतौर ओपनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट मिलाकर) में 16,000 रन पूरे करने से महज 41 रन दूर हैं।
इसके साथ ही, ‘एशिया के किंग’ बनने की राह में उन्हें केवल 5 रनों की जरूरत है ताकि वह एशियाई धरती पर अपने 6000 वनडे रन पूरे कर सकें। राजकोट की सपाट और बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाने वाली पिच पर ये रिकॉर्ड्स महज औपचारिकता लग रहे हैं।
शतकों का ‘शिखर’ और सचिन का रिकॉर्ड
अगर रोहित का बल्ला राजकोट में गरजता है और वह इसे शतक में तब्दील कर देते हैं, तो वह बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में एक नया इतिहास रच देंगे। पिछले मैच में मिली 26 रनों की ठोस शुरुआत को बड़ी पारी में न बदल पाने की कसक रोहित इस मैच में जरूर पूरी करना चाहेंगे। फैंस को उम्मीद है कि ‘हिटमैन’ अपनी पुरानी लय में लौटकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा देंगे।

