बदायूं सराफ से लूट: नकदी-जेवर से भरा बैग लूटा,बाइक सवार बदमाश फरार
देवचरा में लूट का मामला: सराफ से नकदी और जेवर लूटकर बदमाश हुए फरार,पुलिस जांच में जुटी
बरेली में रविवार शाम भमोरा थाना क्षेत्र के देवचरा में बदायूं निवासी सराफ से हथियारबंद बदमाशों ने रुपये और जेवर से भरा थैला लूट लिया। वारदात बदायूं हाईवे पर हुई, जिसके बाद बाइक सवार बदमाश बदायूं की ओर भाग निकले। सराफ को धमकाने को उन्होंने हवाई फायरिंग भी की। एसएसपी ने मौका मुआयना कर दो टीम गठित की हैं।