फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के मामले में जनसेवा केंद्र संचालक पर रिपोर्ट

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के मामले में जनसेवा केंद्र संचालक पर रिपोर्ट

जनसेवा केंद्र पर फर्जी तरीके से सरकारी प्रपत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मामला हुआ उजागर

(बदायूं)।हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव लभारी में संचालित जनसेवा केंद्र पर फर्जी तरीके से सरकारी प्रपत्र एवं जन्म प्रमाणपत्र बनाने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव भाऊ नगला निवासी संजीत कुमार पानीपत की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। वह होली पर घर लौटे थे। इसके बाद संजीत, बेटे अंश, देवांश और बेटी सान्वी के जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लभारी स्थित जनसेवा केंद्र के संचालक सुमित कुमार से मिले।

संचालक ने संजीत कुमार को बताया कि वह तीन दिन के भीतर बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र बनाकर दे देगा। इसकी एवज में संंचालक ने संजीत कुमार से तीनों प्रमाण पत्रों के 650 रुपये मांगे। 19 मार्च को संजीत कुमार संचालक के पास पहुंचे। जहां उन्होंने तीनों जन्म प्रमाणपत्र ले लिए। इसके बाद वह बच्चों के आधार कार्ड बनवाने म्याऊं के एक सेंटर पर गए।यहां सेंटर संचालक ने तीनों प्रमाणपत्रों को फर्जी बताकर उन्हें लौटा दिया। इस पर संजीत कुमार को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस प्रशासन के एक्स हैंडल पर की, जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम दातागंज ने हजरतपुर थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।हजरतपुर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए शिकायत सही पाई। पुलिस ने संजीत कुमार से तहरीर ले ली।

हजरतपुर एसओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसके खिलाफ आगे की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट-जयकिशन सैनी

Leave a Comment