नई दिल्ली। भारतीय कंपनी Reliance Defence और जर्मनी की कंपनी राइनमेटल ने गोला-बारूद बनाने के लिए रणनीतिक सहयोग समझौता किया है। यह साझेदारी भारत की रक्षा निर्माण क्षमताओं को मजबूत करेगी। इससे ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य का प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी।
Reliance को लगा बड़ा झटका, सरकार ने भेजा 24522 करोड़ का डिमांड नोटिस
Reliance Defence :महाराष्ट्र के रतनगिरी में होगा गोला-बारूद के उत्पादन
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया इस समझौते के तहत रिलायंस डिफेंस लिमिटेड द्वारा महाराष्ट्र के रत्नागिरी के वटाड औद्योगिक क्षेत्र में ग्रीनफील्ड निर्माण केंद्र का भी निर्माण किया जाएगा। धीरूभाई अंबानी डिफेंस सिटी (डीएडीसी) नामक यह सुविधा दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी सुविधाओं में से एक होगी
यहां हर साल होगा दो लाख गोलों का उत्पादन
दक्षिण एशिया में सबसे बड़े इस केंद्र से सालाना तोप के दो लाख गोले, 10 हजार टन विस्फोटक और दो हजार टन प्रोपेलेंट्स का उत्पादन किया जा सकेगा। इससे पहले रिलायंस डिफेंस ने फ्रांस की कंपनियों दासौ एविएशन और थेल्स समूह के साथ समझौता किया था।

