नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi ने मोदी सरकार को दलित तथा पिछड़ा विरोधी बताते हुए कहा है कि वह सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने वाली संवैधानिक संस्थाओं में जानबूझकर खाली पदों पर भर्ती नहीं कर रही है जिससे इन वर्गों के लोगों को न्याय मिल रहा है।
दलितों की उपेक्षा कर रही है सरकार : Rahul Gandhi
Rahul Gandhi ने कहा कि मोदी सरकार कमजोर वर्गों के हितों की विरोधी है इसलिए अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग आयोग जैसे विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं में खाली पदों पर भर्ती नहीं की जा रही है।
श्री गांधी ने कहा “ देशभर में हज़ारों दलित-पिछड़े न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। हर जगह जातिगत जनगणना की मांग गूंज रही है। ऐसे वक्त में भाजपा सरकार का जानबूझकर सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने वाली संवैधानिक संस्थाओं में अहम पदों को ख़ाली रखना उनकी दलित-पिछड़ा विरोधी मानसिकता को दिखाता है।”
Rahul Gandhi देशभर में हज़ारों दलित-पिछड़े न्याय की लड़ाई लड़ रहे
उन्होंने कहा “ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में ख़ाली पदों को भरने की मांग को लेकर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री को पत्र लिखा है।”