नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जलियांवाला बाग के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Rahul Gandhi से प्रेरणा लेकर सफेद टी-शर्ट पहनेंगे एनएसयूआई से जुड़े छात्र
श्री गांधी ने कहा “जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए वीर बलिदानियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। यह नरसंहार एक तानाशाही शासन की क्रूरता का प्रतीक है, जिसे यह देश कभी नहीं भूल सकता। इस अन्याय और अत्याचार के खिलाफ हमारे वीर शहीदों का बलिदान आने वाली पीढ़ियों को अन्याय के विरुद्ध डट कर लड़ने की प्रेरणा देता रहेगा।”
Rahul जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए वीर बलिदानियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं
श्रीमती वाड्रा “क्रूर और अत्याचारी अंग्रेजी हुकूमत का सामना करते हुए देश के लिए बलिदान देने वाले जलियांवाला बाग नरसंहार के अमर शहीदों को सादर नमन। यह दिन हमें याद दिलाता है कि देश की आजादी, लोकतंत्र और संविधान के लिए हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों की बाजी लगा दी। उनकी विरासत की रक्षा करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”