पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर झोलाछाप ने ठगे 4.50 लाख

पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर झोलाछाप ने ठगे 4.50 लाख बिसौली।पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर एक झोलाछाप ने किसान से साढ़े…

पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर झोलाछाप ने ठगे 4.50 लाख

बिसौली।पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर एक झोलाछाप ने किसान से साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए। छह माह इंतजार करने बाद पीड़ित ने जब रुपये मांगे तो उसे घर में बंद करने का प्रयास किया।थाने में तहरीर दी है।ग्राम ठिरिया निवासी बलवीर सिंह का भतीजा विकास यादव बेरोजगार है। परिवार वालों ने सरकारी नौकरी लगवाने की काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बात की जानकारी गांव मलखानपुर निवासी एक झोलाछाप डाक्टर को लग गई थी। उसने बलवीर से बात कर विकास की नौकरी पुलिस में लगवाने की बात की। धीरे धीरे बलवीर से इस झोलाछाप ने इसी वर्ष फरवरी माह में साढे चार लाख रुपये ठग लिए। परिजनों ने पुलिस में फॉर्म भी भरवा दिया।

बलवीर ने छह माह तक नौकरी लगने का इंतजार किया। जब कभी नौकरी लगवाने की बात करता तब-तब वह बातें बना देता। जब बलवीर समझ गया कि उसके साथ ठगी हो गई है। तब उसने रुपए मांगने शुरू कर दिए। वायदे किए लेकिन रुपये नहीं दिए। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फैजगंज बेहटा एसओ जवाहरलाल वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।समर इंडिया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *