Punjab के स्कूल रहेंगे 26 अगस्त तक बंद, जानिए क्यों

Punjab School Closed News : आपको बताते चले कि पंजाब सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूलों को 26 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि राज्य सरकार ने भारी बारिश के कारण राज्य के विभिन्न जिलों में सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में तत्काल प्रभाव से छुट्टियों का आदेश दिया है।

वहीँ दूसरी और पंजाब के कई हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई जिससे कई सड़कों और निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। इसके चलते बच्चों को स्कूल आने-जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता। यही वजह है कि 26 अगस्त तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है।

Punjab schools will remain

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्कूल आज यानि कि 24 अगस्त को बंद रहेंगे। इसको लेकर जिलाधिकारी की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। यह फैसला मौसम विभाग की तरफ से जिले में भारी बारिश को लेकर जारी चेतावनी की वजह से लिया गया है।

इतना ही नहीं दिल्ली में 9 सितंबर से जी-20 सम्मेलन का आयोजित किया जाएगा। ऐसे में यातायात न प्रभावित हो इसको लेकर स्कूलों को 8 से 10 सितंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं, 11 सितंबर से स्कूल अपने तय समय के अनुसार खुलेंगे। वहीं, हिमाचल में भी कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Comment