Punjab News : JJP को छोड़कर पूर्व विधायक सतविंदर सिंह राणा कांग्रेस में हुए शामिल, 2019 में कलायत से मिली थी हार

Punjab News In Hindi : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बताते चले कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले राजनीतिक हलचल लगातार तेज होती जा रही है. नेताओं का दलबदल का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को जेजेपी के पूर्व विधायक सतविंदर सिंह राणा ने कांग्रेस का हाथ थामा.

 

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

 

Punjab News In Hindi : इतना ही नहीं कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उनका पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने जननायक जनता पार्टी (JJP) से इस्तीफा दे दिया. आपको बताते चले कि सतविंदर सिंह राणा ने 2019 में जेजेपी की टिकट पर कलायत से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पिछले महीने जेजेपी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए सतविंदर सिंह राणा ने आरोप लगाया था कि दोनों पार्टियां हरियाणा में अपने गठबंधन के दौरान किसानों, युवाओं, व्यापारियों और अन्य वर्गों के हितों की रक्षा करने में विफल रहीं. सतविंदर सिंह राणा कलायत में रैली करेंगे.

 

 

 

 

Punjab News In Hindi : वहीं दूसरी ओर सतविंदर सिंह राणा के कांग्रेस में शामिल होने पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि इससे पार्टी मजबूत होगी. खासकर कैथल, जींद, पानीपत, कुरूक्षेत्र, करनाल और यमुनानगर में मजबूती मिलेगी. सतविंदर सिंह राणा पहले कांग्रेस में ही थे, लेकिन 2019 में उन्होंने जननायक जनता पार्टी का दामन थाम लिया था. वे कांग्रेस की टिकट पर कैथल के राजौंद हल्के से 1996 से लेकर 2005 तक विधायक भी रहे थे. वे कालका से भी दो बार चुनाव लड़ चुके है.

 

 

 

 

Punjab : इसके साथ ही सतविंदर सिंह राणा 2007 से 2014 तक कांग्रेस पार्टी में प्रदेश महासचिव भी रहे है. वहीं 2009 और 2014 में उन्होंने कालका से चुनाव भी लड़ा था. हरियाणा की 10 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव 25 मई को हो हैं. इन 10 लोकसभा सीटों में हिसार, सिरसा, करनाल, अंबाला, कुरुक्षेत्र, भिवानी-महेंद्रगढ़, रोहतक, फरीदाबाद और गुरुग्राम सीट शामिल है.

 

Punjab News In Hindi

 

 

Samsung Galaxy Series का ये गज़ब कैमरा वाला स्मार्टफोन दे रहा शानदार फीचर्स, जानिए कीमत

Leave a Comment