Punjab News : कारगिल विजय दिवस पर पंजाब सीएम ने दी श्रद्धांजलि

Amritsar Latest News : देश के बहादुर सैनिकों के सम्मान में Punjab के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 26 जुलाई को सैनिक की ड्यूटी दौरान किसी…

Amritsar Punjab

Amritsar Latest News : देश के बहादुर सैनिकों के सम्मान में Punjab के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 26 जुलाई को सैनिक की ड्यूटी दौरान किसी हादसे में मौत या फिर कोई फिजिकल कैजुअलटी होने पर परिवार के लिए एक्स-ग्रेशिया ग्रांट शुरू करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने ड्यूटी दौरान दिव्यांग सैनिकों के लिए वित्तीय सहायता दोगुनी करने के साथ पहले तथा दूसरे विश्व युद्ध के नान-पेंशनर पूर्व सैनिकों की वित्तीय सहायता में बढ़ोतरी का भी ऐलान किया.

आपको बताते चले कि पंजाब स्टेट वॉर हीरोज मेमोरियल एंड म्यूजियम में कारगिल विजय दिवस के मौके पर समागम में मुख्यमंत्री ने राज्य का नेतृत्व करते हुए देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए बलिदान देने वाले कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की. जंग के नायकों को श्रद्धा के फूल भेंट करने के बाद अपने विचार साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिकों के बेमिसाल योगदान के सम्मान में राज्य सरकार ने अब रक्षा सेना में ड्यूटी दौरान सैनिक की किसी हादसे में ( युद्ध ऑपरेशन के अतिरिक्त) मौत हो जाने पर परिवार के लिए 25 लाख रुपए एक्स- ग्रेशिया ग्रांट शुरू करने का फ़ैसला किया है.

Amritsar Punjab

इतना ही नहीं आगे भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार ने ड्यूटी दौरान दिव्यांग सैनिकों के लिए भी एक्स- ग्रेशिया राशि में बढ़ोतरी की है. मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि 76 प्रतिशत से 100 प्रतिशत दिव्यांग हुए सैनिकों को अब 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 40 लाख रुपए एक्स- ग्रेशिया मिलेगी, 51 प्रतिशत से 75 प्रतिशत दिव्यांग हुए सैनिकों को 10 लाख रुपए की बजाय 20 लाख रुपए और 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत दिव्यांग हुए सैनिकों को 5 लाख रुपए की बजाय 10 लाख रुपए एक्स- ग्रेशिया राशि मिलेगी.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे विश्व युद्ध के नान-पेंशनर पूर्व सैनिकों और उनकी विधवा के लिए महीनावार वित्तीय सहायता 6000 रुपए से बढ़ाकर 10000 रुपये कर दी है. भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार इन बहादुर सैनिकों के हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है जिन्होंने देश की सेवा की. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह एक भावुकता वाला समागम है और पूरा देश इन शूरवीरों द्वारा दी महान बलिदान पर गौरव महसूस करता है. उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सैनिक खराब मौसम में भी अपनी ड्यूटी निभाते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *