Punjab पुलिस ने ISI समर्थित एक बड़े आतंकी मॉडयूल का भंडाफोड़ कर पांच आतंकियों को किया गिरफ्तार

Punjab डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पाकिस्तान स्थित आतंकी रिंदा और यूएसए स्थित आतंकी गोल्डी बरार के पांच गुर्गों को दो विदेशी निर्मित पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है। ये पंजाब में लक्षित हत्याएं करने की योजना बना रहे थे। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संख्या पर सोमवार को पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एंजेंसियों के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित एक बड़े आतंकी मॉडयूल का भंडाफोड़ कर पांच आतंकियों को हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया।

Punjab

इतना ही नहीं इस मॉडयूल को अमेरिका में रह रहा गैंगस्टर हरप्रीत हैप्पी व पाकिस्तान से आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ऑपरेट कर रहे थे। इन लोगों का लक्ष्य पंजाब में राजनीतिक और सामाजिक-धार्मिक नेताओं की टारगेट किलिंग कर माहौल खराब करना था। इससे पहले रविवार को भी तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई की है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों ने सरहद पार से पहले ही ड्रोन के माध्यम से हथियार भारत पहुंचा दिए थे।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

Punjab

आरोपी अमेरिका में छिपे आतंकी गोल्डी बराड़ के संपर्क में भी थे।गिरफ्तार आतंकियों में गुरिंदर सिंह निवासी लक्खोवाल (अमृतसर), गुरपिंदर सिंह उर्फ लाहौरिया निवासी अजनाला (अमृतसर), लवप्रीत सिंह निवासी अजनाला (अमृतसर), नरिंदर सिंह निवासी सुंदल रियाली (गुरदासपुर) और सुखमनप्रीत सिंह उर्फ जीवन निवासी अजनाला (अमृतसर) शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी पर यूएपीए और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

PUNJAB News इन हाथियों को किया बरामद

पुलिस ने आतंकियों से दो विदेशी नौ एमएम पिस्तौल व गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस जांच कर रही है कि उन्होंने हथियार कहीं दूसरी जगह तो नहीं छिपाए हैं एआईजी एसएसओसी अमृतसर सुखमिंदर सिंह मान ने बताया कि आतंकी अमृतसर में किसी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। पुलिस की विशेष टीम ने तुरंत इलाके में पहुंचकर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर इन्हें दबोच लिया।

PUNJAB News latest

 

एआईजी ने बताया कि काबू किए गए आतंकियों ने हाल ही में गैंगस्टर हरप्रीत हैप्पी की ओर से हरविंदर रिंदा की मदद से भेजी गई हथियारों की खेप प्राप्त की थी आतंकियों को हरप्रीत हैप्पी अलग-अलग माध्यम से फंडिंग कर रहा था। जांच में यह बात भी सामने आई है कि आंतकियों ने गैंगस्टर हरप्रीत हैप्पी की ओर से निर्धारित टारगेट की रेकी भी की थी। इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है।

Leave a Comment