Punjab में कारगिल के बाद डि ह्यूस नामक एक और बड़ी अंतरराष्ट्रीय पशु आहार कंपनी ने राजपुरा में उत्पादन शुरू किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान इस फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे। कंपनी मक्की धान और गेहूं से पशु आहार बनाएगी जिससे किसानों को लाभ होगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। यह संयंत्र कई राज्यों के बाजारों को कवर करेगा।
Punjab government की रोजगार और पर्यावरण संरक्षण की ओर पहल, 15 परिवारों को मिले ई-रिक्शे
Punjab कंपनी ने अपने कहे मुताबिक सही दो साल में अपना काम शुरू कर दिया
आज यहां मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कंपनी के एमडी इंडिया रटगर ओडेजांस, सीईओ तनवीर मलिक और कमर्शियाल डायरेक्टर अमित मित्तन ने बताया कि कंपनी ने अपने कहे मुताबिक सही दो साल में अपना काम शुरू कर दिया है।

