फरीदाबाद: अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने 500-500 के नकली नोटों के मामले में आरोपी सौरभ, प्रगट, शुभम व राजेश को खन्ना Punjab से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 31 मार्च की रात को अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने आईएमटी फरीदाबाद से योगेश निवासी महावीर कॉलोनी बल्लभगढ़ व विष्णु वासी गांव सुनहेरा, भरतपुर, राजस्थान को 500-500 के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
Punjab police को बड़ी सफलता, हैंड-ग्रेनेड के साथ युवक गिरफ्तार
योगेश से 500-500 के 200 नकली नोट कुल 100000 तथा विष्णु से 500-500 के 188 नकली नोट कुल 94 हजार रुपए बरामद हुए थे। जिस पर थाना सदर बल्लबगढ़ में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। जिन्होंने पूछताछ में बताया था कि फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में 500-500 के नकली नोट कुल 300000 खन्ना Punjab से लेकर आए थे। जिनके लिए उन्होंने 100000 दिए थे। इन नकली नोटों में से 106000 रुपए उन्होंने मार्किट में चल दिए।
Punjab वह रोहतक जेल में एक 420 के मामले में बंद था
विष्णु ने पूछताछ में बताया कि वह रोहतक जेल में एक 420 के मामले में बंद था, जहां पर उसकी मुलाकात सौरभ निवासी वार्ड नंबर 5 अमलोह फतेहगढ़ साहिब पंजाब से हुई थी। जेल से छूटने के बाद उसकी सौरभ से बात हुई तो सौरभ ने अपने दोस्त प्रगट निवासी शहर खन्ना लुधियाना पंजाब से मिलाया, प्रगट ने बताया कि उसका दोस्त शुभम उर्फ शिवा वासी शहर खन्ना पंजाब के पास नकली नोट है और वह असली जैसे दिखाई देते हैं जिनको मार्केट में चलने पर पता नहीं चलता कि वह नकली है। जिस पर विष्णु व योगेश फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में 3 लाख के नकली नोट खन्ना पंजाब से लेकर आए थे।