Punjab में विदेशों की तर्ज पर बनेगी सड़कें, अब सिर्फ 50 रुपये में मिलेगी सरकारी सेवाएं

चंडीगढ़- Punjab के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार का 2.36 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट नशीली दवाओं की समस्या और स्वास्थ्य क्षेत्र पर केंद्रित है जिसके तहत सरकार राज्य में पहली बार ‘ड्रग जनगणना’ करवाएगी। सरकार इंडस्ट्री के लिए भी नई पॉलिसी लाएगी। इसके प्रोत्साहन के लिए 250 करोड़ रखे हैं।

Punjab में 10 लाख तक मुफ्त मेडिकल बीमा

– वित्त मंत्री चीमा ने कहा- सरकारी सेवाएं 50 रूपये में मिलेंगी। अभी 406 डोर स्टैप डिलीवरी की फीस 120 रुपए है। लोगों को सिर्फ 50 रुपए देने होंगे। बाकी 70 रुपए पंजाब सरकार देगी। इसके साथ 166 कस्बों में साफ सफाई, पानी, सीवरेज, स्ट्रीट लाइटें प्रदान के लिए 225 करोड़ रुपए अलॉट किए हैं।

– चीमा ने बताया कि सड़कें विदेशों की तर्ज पर बनाई जाएंगी। अब विश्व स्तरीय सड़कें बनाने का फैसला लिया। जालंधर, लुधियाना, अमृतसर और 50 किलोमीटर सड़कों विदेशों की तर्ज पर बनाई जाएंगी। इसके लिए सरकार ने 5.983 करोड़ बजट रखा है।

– Punjab में 90 प्रतिशत परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है, जिससे उनका आर्थिक बोझ कम हुआ है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिजली क्षेत्र में 7,614 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है, जिसके अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा प्रदान की जाएगी। आजादी के 78 वर्षों के बाद भी कई गांवों में सड़क प्रकाश व्यवस्था नहीं थी; अब “मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना” के तहत 2.5 लाख सड़क बत्तियां लगाई जाएंगी।

– चीमा ने कहा- 2 साल में 12,581 गांव के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा। बदलते पिंड बदला पंजाब लागू करेंगे। इसमें 5 स्कीमें होगी। गांव के छप्पड़ों की सफाई, सीवरेज ट्रीममेंट स्थापित करना, खेल मैदानों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाना शामिल हैं। यह काम सालों से नहीं किए हैं। 3,500 करोड़ का बजट इसके लिए रखा है। ग्रामीण सड़कों को सुधारा जाएगा।

– Punjab के सेहत क्षेत्र के लिए 2 फैसले लिए जा रहे हैं। पहली बार आगामी साल में सेहत बीमा योजना के तहत 65 हजार परिवार कवर होंगे। दूसरा फैसला यह है कि बीमा कवर 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का रहेगा। सारे परिवारों को सेहत कार्ड मिलेगा। 778 करोड़ रुपए रखे हैं। फरिश्ते स्कीम के लिए 10 करोड़ का बजट रखा गया है।

Punjab 2 साल में 12,581 गांव के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा

Leave a Comment