Punjab में पहली बार होगी ‘ड्रग जनगणना’, नशेड़ियों की मदद करेगी सरकार

चंडीगढ़- Punjab के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को आम आदमी पार्टी सरकार का चौथा बजट पेश कर दिया है। उन्होंने ‘मेरा पंजाब, बदलता पंजाब’ थीम के तहत 2.36 लाख करोड़ का बजट रखा है। वहीं, इस बजट में पहली बार युवाओं को नशों से विमुख करने के लिए खेलों से जोड़ने का प्रयास किया है।

Punjab Raj Bhawan में मनया गया विश्व टीबी दिवस, रोकथाम पर हुई चर्चा

Punjab सरकार राज्य में नशीले पदार्थों के प्रचलन और नशा मुक्ति केंद्रों के उपयोग को समझने के लिए पहली बार ‘ड्रग जनगणना’ करेगी। हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि एक मार्च 2025 से ‘युद्ध नशे दे विरुद्ध’ अभियान शुरू किया गया, जिसका उद्देश्य जड़ों से नशे को मिटाना है और कुछ ही दिनों में 2,136 FIR दर्ज की गईं और 3,816 ड्रग तस्कर गिरफ्तार हुए।

Punjab सीमा पार ड्रग तस्करी रोकने के लिए 110 करोड़ का बजट आवंटित

सीमा पार ड्रग तस्करी रोकने के लिए 110 करोड़ का बजट आवंटित, जिसमें 5,000 होम गार्ड BSF के साथ तैनात होंगे और एडवांस एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाए जाएंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि पंजाब में पहली बार ‘ड्रग जनगणना’ की जाएगी, जिसके लिए 150 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। इसका मतलब पंजाब में नशा कर रहे लोगों की गिनती की जाएगी। सेहत बीमा कवर योजना के तहत 65 हजार परिवारों को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।

Leave a Comment