दिल्ली। Prime Minister Modi : फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका 24-26 अगस्त को वरिष्ठ अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत का दौरा करेंगे। यह उनका पहला भारत दौरा होगा और इस दौरान वह पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे।
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने Prime Minister Modi से की मुलाकात
पीएम सिटिवेनी के साथ उनकी पत्नी भी होंगी : Prime Minister Modi
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि फिजी के पीएम सिटिवेनी लिगामामादा राबुका के साथ उनकी पत्नी, सुलुएती राबुका भी होंगी। प्रतिनिधिमंडल में स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के मंत्री रतु एटोनियो लालाबालावु और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

