ई-रिक्शा चालक की तलाश में पुलिस ने खंगाले 150 सीसीटीवी कैमरे

ई-रिक्शा चालक की तलाश में पुलिस ने खंगाले 150 सीसीटीवी कैमरे बदायूँ। बिसौली कोतवाली पुलिस ने ई-रिक्शा चालक की तलाश में लक्ष्मीपुर से लेकर बिसौली तक करीब 150 सीसीटीवी कैमरे …

Read more

ई-रिक्शा चालक की तलाश में पुलिस ने खंगाले 150 सीसीटीवी कैमरे

बदायूँ। बिसौली कोतवाली पुलिस ने ई-रिक्शा चालक की तलाश में लक्ष्मीपुर से लेकर बिसौली तक करीब 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। लक्ष्मीपुर गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में तीन लोग ई-रिक्शा के साथ दिखाई दिए, जिसके आधार पर पुलिस ने सोमवार रात दो लोगों को दबोच लिया और उनसे सख्ती के साथ पूछताछ की गई। तब पुलिस ने मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे रोहताश का शव अरिल नदी से बरामद किया। उसका शव काफी खराब हो चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसकी जानकारी पर किशोर के परिवार वाले और गांव के तमाम लोग कोतवाली पहुंच गए।
उन्होंने कोतवाली का घेराव कर दिया। दोपहर करीब दो बजे कोतवाली के सामने मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर जाम लगा दिया। परिवारवालों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और उन्हें सामने लाने को भी कहा। भीषण गर्मी में सभी लोग जाम लगाए रहे। इसकी सूचना पर फैजगंज बेहटा, बिल्सी, इस्लामनगर और वजीरगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में पीएसी को भी बुला लिया गया। पुलिस ने जैसे-तैसे जाम खुलवाया। उसके बाद कहीं परिवार वाले पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *