09 माह पूर्व दिन-दहाड़े चोरी करके ले गए ई रिक्शा चालक के परिवार को पुलिस नहीं दिला सकी न्याय।

09 माह पूर्व दिन-दहाड़े चोरी करके ले गए ई रिक्शा चालक के परिवार को पुलिस नहीं दिला सकी न्याय। रिक्शा चालक की पत्नी ने थाना परिसर में विषाक्त पदार्थ का …

Read more

09 माह पूर्व दिन-दहाड़े चोरी करके ले गए ई रिक्शा चालक के परिवार को पुलिस नहीं दिला सकी न्याय।

रिक्शा चालक की पत्नी ने थाना परिसर में विषाक्त पदार्थ का किया सेवन

थाना परिसर में मचा हड़कंप,गंभीर हालत में महिला को चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय किया रेफर

सहसवान।सहसवान बबराला मार्ग पर अल कबीर की जारत के पास नो महापूर्व दिन-दहाड़े ई-रिक्शा चोरी करके ले जाने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस को रिक्शा चालक द्वारा कार्रवाई के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र पर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से छुब्ध रिक्शा चालक की पत्नी ने थाना कोतवाली परिसर में पहुंचकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया दवा के सेवन करते ही महिला की हालत बिगड़ गई पुलिस कर्मियों ने महिला की बिगड़ती हालत को देखकर ई रिक्शा में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।

जहां चिकित्सक ने महिला की हालत गंभीर देख पुलिस को मेमो भेज कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घटना से थाना कोतवाली परिसर में हड़कंप बचा हुआ है।
ज्ञात रहे थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतनपुर टप्पा निवासी ई रिक्शा चालक पप्पू को अकबराबाद चौराहे पर सवारी बनकर बैठे चोरों ने 1 अगस्त 2023 को पप्पू से सहसवान बबराला मार्ग पर स्थित अल कबीर जारत के पास रिक्शा छीन लिया पप्पू के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर लिया पुलिस लिखे गए अपराध में फाइनल रिपोर्ट लगाकर न्यायालय को भेज दिया जबकि पप्पू तथा उसकी पत्नी सुनीता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर ई-रिक्शा व्यापारी द्वारा ही रिक्शा छीन कर ले जाने का आरोप शुरू से ही लगाया जाता रहा पुलिस ने मामले को नजरअंदाज कर दिया।
पप्पू द्वारा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि मैंने 1 अगस्त वर्ष 2023 को को फैमिली हॉस्पिटल के सामने ई-रिक्शा व्यापारी से 153000 में रिक्शा खरीदा था रिक्शा खरीद के दौरान उपरोक्त व्यापारी के लगभग ₹4000 रह गए थे।उसने ई-रिक्शा के कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए रिक्शा चालक द्वारा रिक्शा व्यापारी से अभिलेख मांगे जाने पर व्यापारी इंकार करता रहा पीड़ित रिक्शा चालक की पत्नी सुनीता भी कई बार उपरोक्त रिक्शा व्यापारी के पास गई तथा कहा कि वह रिक्शा के अभिलेख उपलब्ध करा दे अपनी बकाया राशि ले ले।

परंतु उपरोक्त रिक्शा व्यापारी ने रिक्शा चालक को अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए आरोप है रिक्शा व्यापारी ने कुछ लोगों को अकबराबाद चौराहे पर रिक्शे में बैठाकर 1 अगस्त को अल कबीर जारत के पास रिक्शा छीन लिया इसके बाद ई रिक्शा चालक पप्पू के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया परंतु उसके द्वारा बताए गए आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई न किए जाने से पप्पू तथा उसकी पत्नी थाना कोतवाली पुलिस के चक्कर लगाती रही परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की पप्पू तथा उसकी पत्नी ने पुलिस के अधिकारियों को भी पत्र भेज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की थी परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की सुनीता ने बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा जांच को भेजे गए प्रार्थना पत्र की जांच के लिए पुलिस क्षेत्र अधिकारी सहसवान द्वारा सोमवार 22 अप्रैल को कार्यालय बुलाया गया।जहां उपस्थित दो लोगों ने उसे धक्के देकर बाहर कर दिया तथा कहा कि हम जैसा कह रहे हैं। वैसा फैसला कर ले सुनीता का आरोप है।उसने तहसील परिसर में भी सोमवार को विषाक्त पदार्थ खाने का प्रयास किया तो मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़कर गाड़ी में बैठकर घर भिजवा दिया सुनीता ने बताया कि वह चक्कर लगाते लगाते थाना कोतवाली पुलिस तथा पुलिस क्षेत्र अधिकारी कार्यालय के थक चुकी है इसलिए उसने थाना कोतवाली परिसर में न्याय न मिलने पर विषाक्त पदार्थ खा लिया विषाक्त पदार्थ खाते ही सुनीता की हालत बिगड़ गई सुनीता कोतवाली परिसर में उल्टियां करने लगी मामले की जानकारी जैसी पुलिसकर्मियों को लगी परिसर में हड़कंप पहुंच गया पुलिस कर्मियों ने रास्ते में एक रिक्शा रोक कर उसमें बैठाकर महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जहां चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशांत त्यागी महिला की हालत नाजुक देखकर उसका मेमो बनाते हुए थाना कोतवाली पुलिस को भेज दिया तथा महिला को जिला चिकित्सालय रेफर कर दियाlइस बाबत प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह से भी जानकारी लेने का प्रयास किया गया परंतु संपर्क नहीं हो सका।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *