‘हिमाचल में काम ठप, कर्नाटक में महंगाई की मार’, कांग्रेस शासित प्रदेशों को लेकर बोले PM Modi

PM Modi आज सुबह हरियाणा दौरे पर पहुंचे थे। पीएम मोदी ने हिसार जिले में पहुंचकर महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का उद्धाटन किया और हिसार से अयोध्या के लिए रवाना होने वाली पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। साथ ही पीएम ने एयरपोर्ट के टर्मिनल का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम ने वादा करते हुए कहा कि बहुत जल्द चप्पल पहनने वाले लोग भी हवाई जहाज में बैठ सकेंगे।

PM Modi ने भगवान महावीर के आदर्शों के प्रभाव को किया याद

हिसार में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी यमुनानगर पहुंचे, जहां पर उन्होंने 800 मेगावाट के थर्मल प्लांट की यूनिट और कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास किया। इसके अलावा मंच से ही रिमोट का बटन दबाकर वर्चुअल तरीके से रेवाड़ी बाईपास का उद्घाटन किया।

PM Modi ने की शंकरन नायर की तारीफ

PM Modi ने कहा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड अंग्रेजों की क्रूरता के लिए जाना जाता है, जिसमें शहीदों ने अपनी जान गंवाई। उस दौरान शंकरन नायर एक प्रमुख वकील थे, जिनके अंदर मानवता के साथ देश के साथ खड़े होने के जज्बा था। पीएम ने कहा कि शंकरन नायर उस समय ब्रिटिश सरकार में उच्च पद पर थे।

वे सत्ता, धन और विलासिता का आनंद ले सकते थे, लेकिन जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला लिया। पीएम ने कहा कि शंकरन नायर ने जलियांवाला बाग हत्याकांड को लेकर लड़ने का फैसला किया और अकेले ही पूरे ब्रिटिश साम्राज्य को हिलाकर रख दिया।

हरियाणा की गाड़ी विकास के पथ पर – PM Modi

पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा की गाड़ी विकास के पथ पर दौड़ रही है। वहीं, कांग्रेस शासित राज्यों में जनता के साथ धोखा हो रहा है। पीएम ने कहा कि हरियाणा के पड़ोसी राज्य हिमाचल लोग कितने ज्यादा परेशान हैं, वहां पर जनकल्याण से जुड़े सभी काम ठप पड़े हैं।

इसके अलावा कर्नाटक में जनता महंगाई से जूझ रही है, बिजली से लेकर बस के किराए तक हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार तेलंगाना में जनता से किए गए अपने सारे वादे भूल गई है। वहां पर कांग्रेस की सरकार जंगलों को बुलडोजर से ध्वस्त करने का काम कर रही है, जिससे प्रकृति को नुकसान पहुंच रहा है और जानवरों के लिए भी खतरा पैदा हो रहा है।

Leave a Comment