नयी दिल्ली: PM Modi ने बाघ अभयारण्यों की सूची में 58वां अभयारण्य शामिल करने की रविवार को सराहना करते हुए कहा कि यह ‘वन्यजीव प्रेमियों के लिए अद्भुत खबर’ है। पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को कहा था कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि नवीनतम अभयारण्य मध्य प्रदेश का माधव बाघ अभयारण्य है।
उत्तराखंड के हर्षिल पहुंचे PM Modi, मुखीमठ मंदिर में की मां गंगा की पूजा-अर्चना
PM Modi वन्यजीव प्रेमियों के लिए अद्भुत खबर
यादव के पोस्ट को टैग करते हुए मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘वन्यजीव प्रेमियों के लिए अद्भुत खबर! भारत में वन्यजीव विविधता और वन्यजीवों को सम्मान देने वाली संस्कृति है।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम हमेशा जानवरों की सुरक्षा और एक जीवंत ग्रह के लिए योगदान देने में सबसे आगे रहेंगे।’