नई दिल्ली। आतंकवाद पर दोहरा रवैया अपनाने वाले पश्चिमी देशों को PM Modi ने उनके ही मंच से आईना दिखाने में कोई कोताही नहीं की। पीएम मोदी ने अमेरिका व पश्चिमी देशों की तरफ इशारा किया कि कुछ मामलों में मनमर्जी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया जाता है लेकिन कुछ देश खुलेआम आतंकवाद का समर्थन करते हैं तो उन्हें पुरस्कृत किया जाता है।
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी 2026 रैंकिंग शिक्षा जगत के लिए अच्छी खबर : PM Modi
PM Modi ने यह बात कही उसके कुछ ही घंटे बाद वॉशिंगटन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान सेना के प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के बीच मुलाकात होने वाली है। भारतीय पीएम ने वैश्विक मंच से इस बात के फिर संकेत दिये कि पाकिस्तान अगर आतंकवाद को समर्थन देना अगर बंद नहीं करता है तो भारत ऑपरेशन सिंदूर जैसा कदम फिर उठा सकता है। मोदी ने आतंकवाद के अलावा एआइ व डीपफेक के बढ़ते खतरे को भी उठाया।
वैश्विक शांति के लिए हमारी सोच स्पष्ट होनी चाहिए: PM Modi
जी-7 के सदस्य देशों और इस बैठक में विशेष तौर पर आमंत्रित देशों के नेताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि “वैश्विक शांति व समृद्धि के लिए हमारी सोच व नीति स्पष्ट होनी चाहिए। यदि कोई भी देश आतंकवाद का समर्थन करता है तो उसे इसकी कीमत चुकानी होगी।

