नई दिल्ली। PM Modi 20 और 21 जून को बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान वह तीनों राज्यों में जल, रेल, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सड़क और स्वच्छता से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी 2026 रैंकिंग शिक्षा जगत के लिए अच्छी खबर : PM Modi
PM Modi का पहला पड़ाव 20 जून को बिहार के सिवान में होगा, जहां वह दोपहर 12 बजे से विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री वैशाली से देवरिया के बीच नई रेल लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत 400 करोड़ रुपए से अधिक है। साथ ही, इस रूट पर नई ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी।
इसके अलावा PM Modi पाटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को भी रवाना करेंगे, जो मुजफ्फरपुर और बेतिया होते हुए चलेगी, जिससे उत्तर बिहार में कनेक्टिविटी को बड़ा लाभ मिलेगा।प्रधानमंत्री मोदी मरहौरा रेल इंजन फैक्ट्री में बने पहले निर्यात योग्य लोकोमोटिव को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जो गिनी गणराज्य को भेजा जाएगा। यह लोकोमोटिव आधुनिक तकनीकों जैसे रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग, एसी प्रपल्शन और माइक्रोप्रोसेसर कंट्रोल से लैस है।
PM Modi 1,800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बने 6 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का उद्घाटन करेंगे
नमामि गंगे योजना के तहत PM Modi 1,800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बने 6 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह बिहार के विभिन्न शहरों में पानी की आपूर्ति, स्वच्छता और सीवेज परियोजनाओं के लिए 3,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
ऊर्जा क्षेत्र को सशक्त करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री 500 मेगावाट ऑवर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की स्थापना की भी आधारशिला रखेंगे, जो मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया और सिवान जैसे 15 ग्रिड सबस्टेशनों पर लगाए जाएंगे।

