नई दिल्ली। PM Modi गुरुवार को सिक्किम दौरे पर होंगे। यहां पर वह प्रदेश के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और इस दौरान स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज, PM Modi करेंगे अध्यक्षता
PM Modi 29 मई को सिक्किम का दौरा करेंगे, जहां वे सुबह करीब 11 बजे ‘सिक्किम 50: जहां प्रगति उद्देश्य से मिलती है और प्रकृति विकास को बढ़ावा देती है’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। वह सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे और इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे।
राज्य सरकार ने सिक्किम की सांस्कृतिक समृद्धि, परंपरा और प्राकृतिक वैभव का उत्सव मनाने के लिए “सुनौलो, समृद्ध एवं समर्थ सिक्किम” थीम के अंतर्गत साल भर चलने वाले कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है।
PM Modi सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे
इन परियोजनाओं में नामची जिले में 750 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 500 बिस्तरों वाला नया जिला अस्पताल, ग्यालशिंग जिले के पेलिंग के सांगाचोलिंग में यात्री रोपवे, गंगटोक जिले के सांगखोला में अटल अमृत उद्यान में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा आदि शामिल हैं।

