नयी दिल्ली: ईडी ने सोमवार को कहा कि Paytm विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानाें के ‘उल्लंघन’ के लिए प्रवर्तन निदेशालय की मूल कंपनी, उसके प्रबंध निदेशक और उससे जुड़ी इकाइयों को 611 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस न्यायिक कार्यवाही शुरू होने से पहले जांच एजेंसी के एक विशेष निदेशक ने जारी किया है।
OnePlus 12 सीरीज इस Date को हो सकती है भारत में लॉन्च, जानिए
वहीं, पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी कानून और नियामकीय प्रक्रियाओं के अनुसार मामले के समाधान के लिए काम कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने बयान के अनुसार, पेटीएम की प्रमुख कंपनी वन97 कम्युनिकेशन लिमिटडे, इसके प्रबंध निदेशक और लिटिल इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड तथा नियरबाय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जैसी पेटीएम की अन्य अनुषंगी कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है।
Paytm ने सिंगापुर में विदेशी निवेश किया और वैश्विक अनुषंगी के गठन के बारे में आरबीआई को सूचना नहीं दी
जांच में पाया गया कि पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड ने सिंगापुर में विदेशी निवेश किया और वैश्विक अनुषंगी के गठन के बारे में आरबीआई को सूचना नहीं दी।