अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Pakistan vs UAE : एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान की T20 में धमाकेदार वापसी, 16 साल बाद रचा इतिहास

On: August 31, 2025 2:07 PM
Follow Us:
Pakistan vs UAE
---Advertisement---

Pakistan vs UAE : पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच चल रही ट्राई सीरीज का दूसरा मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने यूएई को 31 रन से हराकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह पहली बार था जब पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात की धरती पर टी20 इंटरनेशनल मैच में 200 रन का आंकड़ा पार किया। पाकिस्तान 7 मई 2009 से यूएई में टी20I मैच खेल रहा है, लेकिन यह कारनामा अब जाकर हुआ है।

Pakistan vs UAE : तूफानी बल्लेबाजी से बनाया ऐतिहासिक स्कोर

 

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 207 रन बनाए। यह स्कोर सैम अयूब और हसन नवाज की तूफानी पारियों की बदौलत संभव हुआ। बाएं हाथ के बल्लेबाज सैम अयूब ने 38 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं, हसन नवाज ने 26 गेंदों पर 56 रन ठोके, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के लगे। कप्तान सलमान अली आगा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।

 

पंचकूला में Sports Minister Gaurav Gautam का औचक निरीक्षण, ताऊ देवीलाल स्टेडियम के 15 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

Pakistan vs UAE : यूएई की संघर्षपूर्ण पारी, आसिफ खान का धमाका

 

यूएई की टीम 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। यूएई के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज आसिफ खान ने अपने 50वें टी20 इंटरनेशनल मैच को खास बनाते हुए 35 गेंदों में 77 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि, उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी क्योंकि अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके। पाकिस्तान के गेंदबाजों में हसन अली ने 3 और मोहम्मद नवाज ने 2 विकेट चटकाए।

Pakistan vs UAE : एशिया कप से पहले पाकिस्तान का जोरदार प्रदर्शन

 

पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान को भी हराया था। एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान की टीम ने शानदार लय पकड़ी है। खास बात यह है कि पाकिस्तान ने अपने ज्यादातर घरेलू टी20I मुकाबले यूएई में खेले हैं, इसके बावजूद 200 रनों का आंकड़ा पहली बार पार किया। यह जीत पाकिस्तान के आत्मविश्वास को और मजबूत करेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply