नई दिल्ली। Pakistan : वर्ष 1947 में आजादी के बाद कई दशकों तक ब्रिटेन कूटनीतिक व रणनीतिक तौर पर पाकिस्तान के करीब रहा। शीत युद्ध के काल में भारत के हितों के बजाये ब्रिटिश सरकार ने हमेशा पाकिस्तान का साथ दिया।
Pakistan में बारिश से आफत, अब तक 221 की मौत
Pakistan : रोडमैप विजन डाक्यूमेंट-2035 जारी किया
पीएम नरेन्द्र मोदी और ब्रिटिश पीएम कीयर स्टार्मर ने गुरुवार को द्विपक्षीय संबंधों के अगले दस वर्षों का रोडमैप विजन डाक्यूमेंट-2035 जारी किया है जो बताता है कि सिर्फ कारोबारी दृष्टिकोण से ही नहीं बल्कि रणनीतिक दृष्टिकोण से भी भारत ब्रिटेन के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है।

