राजौरी। Pakistan बाज आने वाला नहीं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान करारी मात खाने के बावजूद पाकिस्तान की तरफ से शनिवार देर रात राजौरी जिला के केरी सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ का प्रयास किया, जिसे सतर्क जवानों ने विफल बना दिया।
‘हम बर्बाद हो जाएंगे’, सिंधु जल संधि बहाल करने के लिए छटपटा रहा Pakistan; भारत को 4 बार लिख चुका लेटर
इसके बाद एलओसी पर सतर्कता बढ़ाते हुए सेना ने बड़ा तलाशी अभियान चलाया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद एलओसी पर घुसपैठ का यह पहला दुस्साहस है। सूत्रों के अनुसार, केरी सेक्टर में देर रात एलओसी पर तैनात सेना के जवानों ने कुछ हलचल देखी।
Pakistan की तरफ से शनिवार देर रात राजौरी जिला के केरी सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ का प्रयास किया
घुसपैठ की आशंका को देखते हुए जवान सतर्क हो गए और उन्होंने आसपास की चौकियों पर तैनात जवानों को भी अलर्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि आतंकियों का एक दल एलओसी पार करने का प्रयास कर रहा था। जवानों ने आतंकियों को ललकारा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया। इसके बाद आतंकी वापस भाग गए।

