नई दिल्ली। Pakistan को बेनकाब करने के लिए भारत के प्रतिनिधिमंडल दुनिया के अलग-अलग देशों में पहुंच चुके हैं। इस कड़ी में एक भारतीय मंडल के साथ यूएई पहुंची बांसुरी स्वराज ने लोगों को संबोधित किया। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि सिंदूर अब केवल श्रृंगार का पर्याय नहीं है बल्कि सिंदूर न्याय का नया पर्याय है और सिंदूर शक्ति का नया पर्याय है। मैं इसके लिए भारतीय सेना को सलाम करती हूं और पीएम मोदी का अभिनंदन करती हूं।
अनाप-शनाप दावे कर रहे हैं Pakistan के नेता-अधिकारी, भारत दिखा रहा आईना
Pakistan सिंदूर न्याय का नया पर्याय है और सिंदूर शक्ति का नया पर्याय है
डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व वाल दल रूस पहुंचा
वहीं, डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में पांच देशों का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मॉस्को के एक होटल पहुंचा। यह दल पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को जागरूक करने के लिए यहां पहुंचा है। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे।

