नयी दिल्ली: Pakistan सरकार वैश्विक स्तर पर घोषित आतंकवादी और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रमुख मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपये का मुआवजा दे सकती है। आतंक के खिलाफ कार्रवाई के दौरान भारतीय सैन्यबलों की कार्रवाई में मसूद परिवार के 14 लोगों की मौत हो गयी थी।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रत्येक मृतक के लिए एक करोड़ रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
डीजीएमओ हॉटलाइन वार्ताः Pakistan बोला एक भी गोली नहीं चलाएंगे, शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे
अजहर के हवाले से दिए गए बयान में पुष्टि की गई कि मृतकों में उसकी बड़ी बहन और उसका पति, एक भतीजा और उसकी पत्नी, एक भतीजी और उसके विस्तारित परिवार के पांच बच्चे शामिल हैं। इस परिवार में अजहर संभवतः एकमात्र जीवित कानूनी उत्तराधिकारी है।
Pakistan शहबाज शरीफ ने प्रत्येक मृतक के लिए एक करोड़ रुपये के मुआवजे की घोषणा की
विवाद को बढ़ाते हुए पाक पीएम ने कहा है कि नष्ट किए घरों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। भारत ने स्पष्ट किया है कि उसने सिर्फ आतंकी शिविरों को नष्ट किया है। भारत की नजर इस पर रहेगी कि क्या इन शिविरों से फिर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जाएगा।

