शिविर का आयोजन कर बताए लू से बचाव के उपाय….लू के प्रभाव को कम करने के लिए पिएं अधिक पानी
बदायूँ।प्रशासनिक न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के तत्वाधान में बुधवार को जनपद न्यायालय परिसर में स्थित केन्द्रीय सभागार में ऊष्माघात/लू (हीट-स्ट्रोक) से बचाव के उपाय से सम्बन्धित शिविर का आयोजन किया गया है।जिसमें माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं, पंकज कुमार अग्रवाल एवं समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित आये तथा न्यायालय के तृतीय श्रेणी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण द्धारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर डा0 सनोज मिश्रा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, बदायूं, मानसिक रोग विशेषज्ञ, डा0 कप्तान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला पुरूष अस्पताल, बदायूं, डा0 शिवपाल सिंह, त्वचा रोग विशेषज्ञ, बदायूं, डा0 कुशल पाल सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ, बदायूं आदि ने प्रतिभाग किया।