फर्जी वारिसान बनाने में लेखपाल समेत तीन लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज
बदायूं।दूसरे की जमीन हड़पने के लिए महिला ने मृतक की पत्नी बनकर वारिसान बनावा लिया।अधिकारियों से शिकायत हुई, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी।पीड़ित ने न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां वाद दायर किया।अब कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने हल्का लेखपाल,राजस्व निरीक्षक व महिला के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव मुजाहिदपुर निवासी रमेश पाल ने बताया कि उनके भाई बलवीर की मौत 24 फरवरी 2024 को हो गई थी।बलवीर की मौत से पहले गांव के ही रामप्रसाद की पत्नी वेलावती ने बलवीर की पत्नी बनकर लेखपाल और राजस्व निरीक्षक से सांठगांठ कर वारिसान प्रमाणपत्र फर्जी तरीके से जारी करवा लिया।इसमें महिला ने गांव के कई लोगों के फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा लगवा लिए थे।इसका फायदा उठाकर वह महिला बलवीर की मौत के बाद उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहती है।भाई रामवीर ने ऑनलाइन शिकायत 10 मई को दर्ज कराई थी।
इसमें बताया था।कि हल्का लेखपाल भोजराज यादव ने गांव के पास के नगला के नाबालिग बच्चों के हस्ताक्षर कराकर फर्जी रिपोर्ट लगा दी है।शिकायत करने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी।अब कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी हल्का लेखपाल भोजराज यादव व राजस्व निरीक्षक रवींद्र कुमार व बेलावती के खिलाफ पद का दुरुपयोग कर दस्तावेजी कूट रचना कर धोखाधडी व जालसाजी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।पुलिस ने विवेचना शुरू की है।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी

