उचितदर विक्रेता की दुकान पर स्टॉक से कम खाद्यान्न मिलने पर पूर्ति निरीक्षक ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में कराया अपराध पंजीकृत

उचितदर विक्रेता की दुकान पर स्टॉक से कम खाद्यान्न मिलने पर पूर्ति निरीक्षक ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में कराया अपराध पंजीकृत

बदायूं। थाना बिसौली में पूर्ति निरीक्षक शुभ्रा मिश्रा ने ग्राम कुर्की के उचितदर विक्रेता अजय पाल सिंह पुत्र नाथू सिंह के विरुद्ध जांच के दौरान खाद्यान्न सामग्री कम पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीकृत कराया है l
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में पूर्ति निरक्षक शुभा मिश्रा ने बताया की उचित दर विक्रेता अजय पाल सिंह पुत्र नाथू ग्राम कुर्की कि खाद्यान्न दुकान का जब स्टॉक चेक किया गया तो उसमें खाद्यान्न सामग्री कम मात्रा में पाई गई साथ ही उचित दर विक्रेता पर उपभोक्ताओं द्वारा खाद्यान्न सामग्री देने से पूर्व मशीन में अंगूठा लगाए जाने के बाद खाद्यान्न सामग्री कार्ड धारकों को ना वितरित करने की शिकायत पर 53 से ज्यादा कार्ड धारको ने पूर्ति निरीक्षक को अपने बयान दर्ज कराय साथी जांच के समय पूर्ति निरीक्षक द्वारा जांच में सहयोग न करने दुकान की चाबी न देने जैसे कई साक्ष्य शामिल करते हुए जिला अधिकारी को सौंप दी गई रिपोर्ट के बाद उचित दर विक्रेता अजय पाल सिंह के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा में अपराध पंजीकृत कराया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

Leave a Comment