प्रेक्षक व डीईओ ने मतदाता जागरुकता ईरिक्शा रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
चुनाव का पर्व देश का गर्व,लोकतंत्र की मजबूती के लिए अवश्य करें मतदान
बदायूँ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मतदाताओं को मतदान दिवस 07 मई को शत-प्रतिशत मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए पुलिस परेड ग्राउण्ड से ई-रिक्शा रैली को सामान्य प्रेक्षक के0के0 सुदामा राव व जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मतदान करने की शपथ ग्रहण करायी तथा सेल्फी स्टैण्ड पर मतदाताओं के साथ फोटो खिंचवायी एवं जागरूक मतदाता हस्ताक्षर अभियान का हस्ताक्षर करके शुभारम्भ भी किया।
रैली में शामिल लोग मतदाता जागरूकता से संबंधित पटिटकाऐं लिए हुए थे और जागरूकता गीत के माध्यम से लोगों को मताधिकार के प्रयोग को लेकर जागरूक कर रहे थे। तथा ई-रिक्शा पर मतदाता जागरूकता की स्लोगन लिखी हुई फ्लैक्सी के माध्यम से आम जनमानस को प्रेरित कर रहे थे।रैली पुलिस परेड ग्राउंड से प्रारम्भ होकर इंदिरा चैक, गांधी ग्राउंड चैराहा, 6 सड़का, लावेला चैक चैराहा, वन विभाग होते हुए पुलिस परेड ग्राउंड पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी (प्र0) रेनू सिंह, वित्त वैभव शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट अरूण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 प्रवेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला, ए0आर0टी0ओ0(प्रवर्तन) अंबरीश कुमार, ए0आर0टी0ओ0 (प्र0) रामबचन, पी0टी0ओ0 रमेश प्रजापति, सह प्रभारी स्वीप सरवर अली, डा0 पंकज कुमार, सुबोध सुमन, दिनेश पाल सहित शैक्षिक संस्थानों के प्रधानाचार्य/शिक्षक/शिक्षिकाऐं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)