fbpx

Nuh के किसानों के लिए खुशखबरी: खराब फसलों का मुआवजा जल्द मिलेगा, विधायक ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Nuh : नूंह के किसानों के लिए खुशखबरी है. करीब सवा साल पहले नूंह जिले में प्राकृतिक आपदा तथा जलभराव से खराब हुई फसलों का मुआवजा आगामी 15 दिनों के अंदर मिलने का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है. गुरुवार को सर्किट हाउस नूंह में स्थानीय विधायक और कांग्रेस विधायक दल के उपनेता आफताब अहमद ने एसडीएम नूंह तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मुआवजा वितरण को लेकर बैठक की. इसके अलावा नूंह के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की समस्या के निदान पर भी चर्चा की गयी.

 

 

 

किसानों के लिए खुशखबरी: नूंह के किसानों को खराब हुई फसलों का जल्द मुआवजा मिल जाएगा. मुआवजा को लेकर स्थानीय विधायक आफताब अहमद ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि अगले 15 दिनों के अंदर किसानों के मुआवजे का समाधान एवं वितरण कर दिया जाएगा. विधायक आफताब अहमद ने कहा कि दुख इस बात का होता है की फसल का नुकसान तो कुदरती तौर पर किसी का भी हो सकता है. उसके लिए सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह इसका जायजा लेकर गिरदावरी कराकर और किसानों को उसका मुआवजा तत्काल वितरित करें.

 

 

जलभराव की समस्या: नूंह में जलभराव की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. कब्रिस्तान में जलजमाव को दूर करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं. विधायक आफताब आलम ने इस बारे में कहा कि “पिछले बहुत समय से नूंह शहर की जलभराव की समस्या, सफाई की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था के बारे में हम बार – बार अधिकारियों से लेकर विधानसभा तक बात रख रहे थे. अधिकारियों से लगातार बातचीत की, विभाग के मंत्री से बातचीत की, लिखित में भी इसकी शिकायत की गई. फिलहाल अस्थाई समाधान तीन दिन के अंदर-अंदर करने का भरोसा दिलाया गया है.

 

 

मेवात की अनदेखी का आरोप: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 9 मार्च को राजा शहीद हसन खान मेवाती के बलिदान दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए आ रहे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर सरकार से जुड़े लोगों ने नूंह शहर में डेरा डाल दिया है. इस पर तंज करते हुए विधायक आफताब अहमद ने कहा कि “सरकार अगर मेवात की अनदेखी नहीं करती तो इनको ऐसे प्रयास करने की जरूरत नहीं पड़ती.

 

 

पिछले 9 साल में जो इस जिले को निराशा सरकार ने दी है, जो इस जिले के साथ बर्ताव किया है, जो इस जिले के साथ नाइंसाफी की है,वह किसी से छिपी नहीं है, अधिकारियों का रवैया इस क्षेत्र के प्रति क्या है”. उन्होंने कहा कि “लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इसलिए लोगों को बरगलाने का, बहकाने का काम करना चाह रहे हैं. लेकिन यहां की जनता और हरियाणा की जनता बहुत ज्यादा समझदार है. इसका जवाब चुनाव में ही यहां की जनता देगी”.

 

Leave a Comment