जिले में नया ट्रैफिक प्लान लागू..शहर में नहीं आएंगी बसें,पहले दिन नहीं लगा जाम

जिले में नया ट्रैफिक प्लान लागू..शहर में नहीं आएंगी बसें,पहले दिन नहीं लगा जाम बदायूं।शहर में एक सितंबर से नया ट्रैफिक प्लान लागू हो गया है। इसके बाद कोई भी …

Read more

Dfdf

जिले में नया ट्रैफिक प्लान लागू..शहर में नहीं आएंगी बसें,पहले दिन नहीं लगा जाम

बदायूं।शहर में एक सितंबर से नया ट्रैफिक प्लान लागू हो गया है। इसके बाद कोई भी बस शहर में अंदर नहीं आ सकी। डीएम के इस नए ट्रैफिक प्लान का पालन कराने के लिए यातायात कर्मी जगह-जगह लगे मिले। दिल्ली की तरफ से आ रही दूसरी डिपो की बसों को मेडिकल कॉलेज के पास बहेड़ी मोड़ पर ही रोक दिया गया।यहीं से यह बस वापस लौट गई।इससे शहर में जाम से राहत मिली।

Sdfdsf

शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए डीएम निधि श्रीवास्तव ने शुक्रवार को रूट डायवर्जन का आदेश दिया था। आदेश था कि आगरा, अलीगढ़, एटा, कौशांबी, नोएडा आदि डिपो की बसें एक सितंबर से महाराणा प्रताप चौक, लालपुल होते हुए न तो आ सकेंगी न ही जा सकेंगी।

Sdfgdsfds

इन्हें मेडिकल कॉलेज के पास बहेड़ी मोड़ तक आने दिया जाएगा।वहीं ये सवारियां उतारेंगी। आगे जाना है तो बाईपास होते हुए बसें बरेली की ओर निकल जाएंगी।वापस दिल्ली लौटना है तो यहीं से सवारियां भरी जाएंगी।रूट डायवर्जन के दौरान कोई बस शहर के अंदर न आ जाए, इसको लेकर रविवार की सुबह से ही यातायात कर्मी कलक्ट्रेट के पास मौजूद रहे।दिल्ली जाने वाले लोग ऑटो व ई-रिक्शा से मेडिकल कॉलेज यानी बहेड़ी मोड़ तक गए। इसके साथ ही दिल्ली से आए लोग बहेड़ी मोड़ पर उतरे, यहां से ई-रिक्शा से अपने-अपने घर पहुंचे।समर इंडिया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *