New Aadhaar App 2026 :बैंक का काम हो या इंवेस्टमेंट का, अक्सर आप अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर जाते हैं. लेकिन अब इससे राहत मिल जाएगी. क्योंकि UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आधार यूजर्स के लिए एक बड़ा डिजिटल अपडेट घोषित किया है. आधार ऐप का एक नया फुल वर्जन 28 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जा रहा है. यह अपडेट आधार कार्ड का इस्तेमाल आसान, ज्यादा सुरक्षित और पूरी तरह से डिजिटल बना देगा.
अब तक, ये होता था था कि Aadhaar App का इस्तेमाल ज्यादातर लोग डिजिटल आधार कार्ड देखने के लिए करते थे. हालांकि, नए फुल वर्जन के लॉन्च के साथ, कई नए और उपयोगी फीचर्स जोड़े जा रहे हैं. इससे लोगों को बार-बार फिजिकल आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी साथ रखने की जरूरत लगभग खत्म हो जाएगी.
फिजिकल आधार कार्ड की जरूरत कम हो जाएगी:
नया आधार ऐप बिल्कुल आईडी की तरह काम करेगा. अगर आपके मोबाइल में ये है तो आपको अपने साथ वेरिफिकेशन के लिए फिजिकल कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी.यह फीचर उन लोगों के लिए खास तौर से फायदेमंद होगा जो रोजाना आधार का इस्तेमाल करते हैं.
QR कोड से वेरिफिकेशन
फुल वर्जन में यूजर्स को QR कोड-आधारित पहचान वेरिफिकेशन कराई जाएगी. यानी कोई भी व्यक्ति या ऑर्गनाइजेशन QR कोड स्कैन करके आपकी पहचान वेरिफाई कर सकेगा. इससे नकली आधार या गलत जानकारी का खतरा भी कम होगा.
आधार में दी गई जानकारी को घर बैठे अपडेट कर पाएंगे
UIDAI के अनुसार न आधार ऐप (new Aadhaar App) में आधार अपडेट की सुविधा भी दी गई है. यानी इसकी मदद से आप आधार में दिए गए डिटेल को मैनुअली अपडेट कर सकते हैं. जैसे कि आधार में दिया गया पता, मोबाइल फोन नंबर आदि में बदलाव कर सकते हैं. इसके अलावा नाम और ईमेल अड्रेस अपडेट करने की सुविधा भी मिलेगी.
सुरक्षा भी बढ़ेगी:
इस डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से न केवल काम तेजी से होगा, बल्कि डेटा सेक्योरिटी भी मजबूत होगी. इससे धोखाधड़ी के मामले कम होंगे और पहचान चोरी होने का खतरा भी कम होगा.

