हिसार: अग्रोहा के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री Nayab Singh ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में प्रदेश के जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्सरे और ब्लड एनालाइजर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य का बजट नौ हजार, 931 करोड़ रुपये से बढ़ाकर दस हजार, 159 करोड़ रुपये किया गया है।
रबी की फसलों की खरीद के लिए एजेंसियां कर लें पूरी तैयारियां : Nayab Singh Saini
Nayab Singh ने कहा कि आज हरियाणा में 15 मेडिकल कॉलेज हैं जिनमें से नौ मेडिकल कॉलेजों का निर्माण भाजपा के शासनकाल में हुआ और बाकी जिलों में भी मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। झज्जर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान खोला और रेवाड़ी में एम्स पर काम चल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेल्दी इंडिया के सपने को साकार करने के लिए फिट इंडिया मूवमेंट के लिए हरियाणा सरकार संकल्पबद्ध है। Nayab Singh ने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद, राष्ट्रीय एकता, अहिंसा और मानव सेवा की प्रतिमूर्ति थे और आज अग्रवाल समाज भी महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों और आदर्शों को आगे बढ़ावा देने के लिए मानव सेवा के काफी कार्य कर रहे हैं।
Nayab Singh महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज 36 सालों से सेवा कर रहा है जहां पर हर साल पांच लाख मरीज ओपीडी में आते
महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज 36 सालों से सेवा कर रहा है जहां पर हर साल पांच लाख मरीज ओपीडी में आते हैं। हजारों साल पहले इसी अग्रोहा की वैभवशाली राजधानी से महाराजा अग्रसेन ने लोकतंत्र, आपसी प्रेम व अहिंसा का संदेश दिया था। हमारी सरकार ने हिसार हवाई अड्डे का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा है।
केंद्र सरकार से अग्रोहा के पुरातात्विक स्थलों की खुदाई की मंजूरी मिली जिसका 25 मार्च को यह काम शुरू कराया गया। कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि उनके पिता पूर्व मंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश जिंदल कहते थे कि जरूरतमंद की सेवा सही मायने में ईश्वर की पूजा है। उन्हीं के दिखाए मार्ग पर वह और उनकी मां सावित्री जिंदल चल रहे हैं।