Murmu ने धनखड़ के स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी, धनखड़ ने जताया आभार

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी Murmu ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए मंगलवार को नयी दिल्ली में उपराष्ट्रपति आवास का दौरा किया। राष्ट्रपति भवन ने आज यहां यह जानकारी दी। श्रीमती मुर्मु ने श्री धनखड़ का कुशल क्षेम पूछा।

कार्यबल में महिलाओं की हो अधिक भागीदारी : Draupadi Murmu

इस बीच श्री धनखड़ ने कहा,“श्रीमती द्रौपदी Murmu जी के उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में आने के लिए बहुत आभारी हूँ। मेरे स्वास्थ्य की बहाली के लिए उनकी दयालु चिंता और शुभकामनाएँ वास्तव में कायाकल्प करने वाली थीं।”

इससे पहले राष्ट्रपति Murmu ने 10 मार्च को उपराष्ट्रपति की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ से उनके (उपराष्ट्रपति) स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी जब वह एम्स में भर्ती थे। राष्ट्रपति भवन ने बताया कि राष्ट्रपति को यह जानकर खुशी हुई कि वह (उपराष्ट्रपति) तेजी से ठीक हो रहे हैं और उन्होंने उनके अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की।

Murmu दिल्ली में उपराष्ट्रपति आवास का दौरा किया

जानकारी के अनुसार,श्री जगदीप धनखड़ को हृदय संबंधी समस्या के चलते नौ मार्च को देर रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। उपराष्ट्रपति को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद एम्स लाया गया, जहां उनका तत्काल इलाज शुरू किया गया।

एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में जगदीप धनखड़ क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती किए गए और डॉक्टरों के अनुसार, स्टेंट को भी प्रत्यारोपित किया गया।

Leave a Comment