Murder in Amritsar: पंजाब के अमृतसर में आम आदमी पार्टी के नेता की हत्या हुई है. वारादत मैरीगोल्ड रिजॉर्ट में एक शादी समारोह में अंजाम दी गई. मृतक की पहचान जर्मल सिंह के रूप में हुई है, जो एक गांव का सरपंच भी था. वह अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में शिरकत करने रिजॉर्ट में आया था कि उसे अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भून दिया. वहीं इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर डोनी बल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर ली है.
हत्या का वीडियो भी आया सामने
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं. वहीं सरपंच को गोलियां मारने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें 2 युवक सरपंच को गोलियां मारते हुए देखे जा सकते हैं. पुलिस ने वीडियो को कब्जे में लेकर आगे वायरल होने से रोक दिया और उस वीडियो में दिख रहे युवकों को पहचान के लिए पूछताछ शुरू कर दी है. शादी समाराोह में आए लोगों से भी पुलिस की पूछताछ जारी है.
सरपंच की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हुई कि डोनी बल, प्रभ दासुवाल और देवेंदर बंबीहा ग्रुप ने सरंपच को गोलियां मारी हैं. सरपंच जर्मल अमृतसर के मैरीगोल्ड रिजॉर्ट में शादी समारोह में आया था. मैं डोनी बल, प्रभ दासुवाल, अफरीदी टुट, मोहब्बत रंधावा, अमर ख्वा और पवन शकीन उसकी हत्या करने की जिम्मेदारी लेते हैं और हमार कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
समझाने पर भी नहीं समझा तो मारा
पोस्ट में लिखा है कि सरपंच जर्मल सिंह पुलिस के साथ मिलकर हमारा घर गिराने आया था. इस काम के लिए उसने 35 लाख की रिश्वत ली है. इसलिए हमारे छोटे भाई गंगा ठकरपुरिया ने उसे ठिकाने लगा दिया. वह और पुलिस मिलकर गैर-कानूनी तरीके से परेशान कर रहे थे. उसे कई बार समझाया गया कि अपनी हरकतों से बाज आ जाए, लेकिन वह नहीं माना. 2 बार उसे मारने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया. पोस्ट लिखकर समझाया, फोन करके समझाया.

