Mumbai ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – विगत दिनों मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित मेयर हॉल के विशाल ऑडिटोरियम में भारतीय मानव सेवा संस्थान तथा राजश्री फिल्म प्रोडक्शन एंड एकेडमी के तत्वावधान में कोहिनूर भारत गौरव सम्मान अवार्ड का आयोजित किया गया था जिसमें अवार्ड के मुख्य अतिथि कैप्टन गणेश अग्रवाल के करकमलों द्वारा चेतन शाह, पंडित बाल किशन को कोहिनूर भारत गौरव सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया।
Mumbai : निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान के 2 हिन्दी एल्बम “जय जय महाराष्ट्र” और “बाबू जी” की शूटिंग पूरी
Mumbai : अवार्ड फंक्शन में स्पॉन्सर से होने वाली इनकम से असहाय लोगों के सहायतार्थ में मदद करती हैं
इससे पहले भी फाउंडर ऑर्गनाइजर राजश्री वर्मा ने दादा साहेब फाल्के भारत गौरव सम्मान अवार्ड से फिल्म जगत में जुड़े अनेक प्रोड्यूसर, डायरेक्टर,एक्टर, एक्ट्रेस, मॉडल,फिल्म रिपोर्टर को सम्मानित करती आ रही है। फिल्म प्रोड्यूसर , डायरेक्टर ,ऑर्गनाइजर राजश्री वर्मा ने बताया कि अवार्ड फंक्शन में स्पॉन्सर से होने वाली इनकम से असहाय लोगों के सहायतार्थ में मदद करती हैं।

