अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Moradabad News : खादी महोत्सव 2025 का धमाकेदार आगाज,  शॉपिंग का मौका 24 दिसंबर तक

On: December 15, 2025 7:16 PM
Follow Us:
moradabad
---Advertisement---

Moradabad News : मुरादाबाद। स्वदेशी और ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देने का शानदार मौका! मुरादाबाद खादी महोत्सव-2025 का उद्घाटन सोमवार को विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने किया। साईं मंदिर रोड पर स्थित युवा केंद्र परिसर में आयोजित इस महोत्सव में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग ने देशभर के बेहतरीन उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है, जिसे देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है।

 एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने किया शुभारंभ

इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने फीता काटकर महोत्सव का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदर्शनी के स्टॉल्स का दौरा किया और खादी तथा ग्रामोद्योग से जुड़े उत्पादों की खूब सराहना की। डॉ. व्यस्त ने कहा कि ऐसे आयोजन स्वदेशी को बढ़ावा देने और ग्रामीण कारीगरों को नई ताकत देने का बेहतरीन तरीका हैं।

  देश के कोने-कोने से आए आकर्षक उत्पादों की प्रदर्शनी

महोत्सव में खादी और ग्रामोद्योग के शानदार उत्पादों का मेला लगा हुआ है। यहां उत्तराखंड के वूलन कपड़े और रेडीमेड गारमेंट्स, सहारनपुर के लकड़ी के हैंडीक्राफ्ट, कन्नौज का मशहूर इत्र, मेरठ के स्वादिष्ट अचार, सिल्क खादी, शहद, जम्मू-कश्मीर के वूलन प्रोडक्ट्स जैसे शॉल और सूट, ड्राई फ्रूट्स, राजस्थान की चटपटी नमकीन, पंजाब की ट्रेडिशनल जूतियां, भागलपुर की मशहूर खादी, ऑर्गेनिक गुड़ और शक्कर, मसाले और भदोही की खूबसूरत कारपेट्स जैसे ढेर सारे उत्पाद उपलब्ध हैं।

परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी श्री सत्यवीर सिंह ने बताया कि ये सभी उत्पाद देश के अलग-अलग प्रदेशों और जनपदों की उत्कृष्ट इकाइयों से आए हैं। लोग यहां एक ही जगह पर सब कुछ देख और खरीद सकते हैं, जो वाकई में शॉपिंग का मजेदार अनुभव है।

 24 दिसंबर 2025 तक चलेगा महोत्सव

यह प्रदर्शनी आम लोगों के लिए पूरी तरह खुली है और 24 दिसंबर 2025 तक चलेगी। रोजाना सुबह से शाम तक आप यहां आकर खादी और ग्रामोद्योग के उत्पादों का लुत्फ उठा सकते हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर के आसपास होने की वजह से यह शॉपिंग और गिफ्टिंग के लिए परफेक्ट टाइम है।

 साईं मंदिर रोड पर युवा केंद्र परिसर

महोत्सव की लोकेशन मुरादाबाद की साईं मंदिर रोड पर स्थित युवा केंद्र परिसर है। यहां पहुंचना आसान है और पार्किंग की भी अच्छी व्यवस्था है। शहर के बीचोंबीच होने से हर कोई आसानी से आ सकता है।

 स्वदेशी को बढ़ावा और ग्रामीण उद्योगों को नई जिंदगी

इस महोत्सव का मकसद खादी और ग्रामोद्योग को प्रमोट करना है। गांधीजी के स्वावलंबन के विचार को आगे बढ़ाते हुए, यह आयोजन ग्रामीण कारीगरों और छोटे उद्यमियों को बड़ा बाजार देता है। वोकल फॉर लोकल के इस दौर में ऐसे इवेंट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम हैं। लोग यहां सस्ते और क्वालिटी वाले स्वदेशी प्रोडक्ट्स खरीदकर न सिर्फ खुद को फायदा पहुंचाते हैं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाते हैं।

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया रंग

उद्घाटन के दिन गंगा आरोग्य धाम, मुरादाबाद के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। नृत्य और गीतों की प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी खुशगवार बना दिया। दर्शकों ने तालियां बजाकर बच्चों की हौसला अफजाई की। एमएलसी डॉ. व्यस्त ने खुद स्टॉल्स घूमकर उत्पादों के बारे में जानकारी ली और कारीगरों से बातचीत की।

श्री सत्यवीर सिंह ने बताया कि महोत्सव में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलेगा। लोग यहां आकर न सिर्फ शॉपिंग करें, बल्कि खादी की विरासत को भी करीब से समझें।

यह महोत्सव मुरादाबाद वासियों के लिए एक बड़ा तोहफा है। अगर आप स्वदेशी प्रोडक्ट्स के शौकीन हैं या कुछ यूनिक गिफ्ट्स ढूंढ रहे हैं, तो जरूर विजिट करें। 24 दिसंबर तक का समय है, मौका मत चूकिए!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply