‘वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम’ योजना से होगी अकेले रह रहे बुजुर्गों की संभाल- Minister Rao Narbir Singh

गुरुग्राम: हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य Minister Rao Narbir Singh ने कहा कि भारतीय संस्कृति हमें अपने बुजुर्ग माता-पिता का आदर व देखभाल करना सिखाती है। माता-पिता की सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के बराबर है। उन्होंने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते दायरे ने हमारे पारिवारिक व सामाजिक तानेबाने को विभिन्न स्तर पर प्रभावित किया है।

Chief Minister Naib Saini के विधायकों ने राजस्थान की तर्ज पर मांगे 5-5 करोड़

हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने पारिवारिक मूल्यों को सहेजने की दिशा में आगे बढ़ें व जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर माता पिता का सहारा बनकर उनकी सेवा करें। कैबिनेट मंत्री शनिवार को गांव हरचंदपुर में शिओज़ व हॉर्मनी केयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित वृद्धाश्रम के शिलान्यास समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, आयोजक राहुल कुमार मौजूद रहे।

Minister Rao Narbir Singh  माता-पिता की सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के बराबर

कैबिनेट मंत्री Minister Rao Narbir Singh ने कहा कि आज के समय में यह कटु सत्य है कि कुछ बच्चे जीवन के अंतिम पड़ाव पर अपने माता-पिता को वृद्धाश्रम में छोड़ आते हैं,वे भूल जाते हैं कि उन्हीं माता-पिता ने उन्हें कठिन परिस्थितियों में पाल-पोसकर बड़ा किया और जीवन में सफल बनाया।

Minister Rao Narbir Singh ने कहा कि हमें यह समझना चाहिए कि माता-पिता हमारी जिंदगी की जड़ें हैं, और इन जड़ों को काटकर कोई भी फलदायी जीवन नहीं जी सकता। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयासों के साथ ही विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा वृद्धाश्रम की शुरुआत हर्ष का विषय है।

रेवाड़ी में खुला आश्रम, करनाल में निर्माणाधीन

Minister Rao Narbir Singh ने बुजुर्गों की देखभाल के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार ने अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल के लिए ‘वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम‘ योजना तैयार की है। इसके तहत रेवाड़ी में एक आश्रम खोला जा चुका है और एक अन्य करनाल में निर्माणाधीन है।

इसके अलावा, 14 जिलों में इनके लिए भूमि की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए रेडक्रास सोसायटी द्वारा पानीपत, अम्बाला व पंचकूला में ओल्ड एज होम चलाये जा रहे हैं। पंचकूला में श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा भी ओल्ड एज होम चलाया जा रहा है। प्रदेश के 13 जिलों में डे-केयर सेंटर संचालित िकए जा रहे हैं।

Leave a Comment