म्याऊं चौकी पुलिस का कैसा न्याय: चोरी का धान वापस,आरोपी को आर्म्स एक्ट में जेल..
अलापुर की म्याऊं चौकी पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है।पीआरवी ने आढ़ती के यहां धान के कट्टे चोरी करने वाले आरोपी को पकड़कर चौकी पुलिस को सौंप दिया।आरोप है।कि पुलिस ने आढ़ती व चोर का आपस में समझौता करा दिया। बाद में पुलिस ने आरोपी पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की बात कही जा रही है।क्षेत्र के गांव ढका में हरवीर की किसान ट्रेडिंग कंपनी नाम से आढ़त है। उनकी आढ़त से आठ कट्टे धान के चोरी हो गए। इसके अलावा म्याऊं बाजार में स्थित विनोद शर्मा की आढ़त से धान के छह कट्टे चोरी हो गए। गश्त कर रही पीआरवी ने धान के कट्टे चोरी करके एक युवक को ले जाते देखा।पीआरवी ने युवक को पकड़कर पूछतांछ की तो उसने अपने दो साथियों के नाम पुलिस को बताए।
पीआरवी ने युवक को पकड़कर चौकी पुलिस को सौंप दिया।पीआरवी ने धान का कट्टा भी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर हवालात में बंद कर दिया।सुबह होने पर आढ़ती हरवीर चौकी पर घटना की तहरीर देने पहुंचे। जहां चौकी पुलिस ने आरोपी युवक व आढ़ती के बीच समझौता कराकर मामले को रफादफा कर दिया।साथ ही चोरी कर बेंचे गए धान के कट्टे दुकान से लेकर वापस करा दिए।इसके बाद चौकी पुलिस ने नया कारनामा करते हुए धान चोर पर तमंचा व कारतूस लगाकर आर्म्स एक्ट में झूठा मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।अधिकारियों द्धारा मामले की जांच की बात कही जा रही है।सीओ दातागंज केके तिवारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-जयकिशन सैनी