कमरे में मिला विवाहिता का शव,गर्दन पर खरोंच के निशान,पति पर हत्या का आरोप

कमरे में मिला विवाहिता का शव, गर्दन पर खरोंच के निशान,पति पर हत्या का आरोप बदायूं।उझानी थाना क्षेत्र के मिहौना गांव में मंगलवार को विवाहिता…

कमरे में मिला विवाहिता का शव, गर्दन पर खरोंच के निशान,पति पर हत्या का आरोप

बदायूं।उझानी थाना क्षेत्र के मिहौना गांव में मंगलवार को विवाहिता का शव कमरे में पड़ा मिला। परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। सर्वेश देवी (35) गांव मिहौना निवासी दुर्वेश कुमार की पत्नी थीं।दुर्वेश पत्नी-बच्चों व मां के साथ हिमाचल प्रदेश में रहकर काम करता था। परिवार में लड़की की शादी में शामिल होने के लिए दुर्वेश पत्नी और सबसे छोटे पांच वर्षीय बेटे मानव के साथ आठ दिन पहले गांव आया था।मंगलवार सुबह परिवार के ही गोपाल की पत्नी जग रोशनी चाय पीने के लिए बुलाने को उनके कमरे में पहुंची तो सर्वेश अचेत पड़ी मिलीं। कमरे में दुर्वेश और उसका बेटा नहीं था। गोपाल सर्वेश को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

गर्दन पर खरोंच के निशान:-सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिवार के लोगों से घटना के बारे में जानकारी की। सर्वेश की गर्दन पर खरोंच के निशान दिख रहे थे। परिजन ने बताया कि दुर्वेश अपने बेटे के साथ शाम से ही घर पर नहीं है। सूचना पर बरेली के कस्बा फतेहगंज पूर्वी स्थित मायके से पहुंचीं विवाहिता की मां सुदामा ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया।मायके वालों ने कहा कि दुर्वेश उनकी बेटी को पहले से ही प्रताड़ित करता आ रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
पांच साल का बेटा खोलेगा मौत का राज:-पुलिस को अभी तक  पति दुर्वेश और उसका पांच साल का मासूम बेटा मानव नहीं मिला है। मानव ही मां सर्वेश के साथ था। पुलिस का कहना है कि बेटे को मां की मौत के बारे में सही जानकारी होगी। पुलिस अब पति सर्वेश को ढूंढ रही है।
रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *