कमरे में मिला विवाहिता का शव, गर्दन पर खरोंच के निशान,पति पर हत्या का आरोप
बदायूं।उझानी थाना क्षेत्र के मिहौना गांव में मंगलवार को विवाहिता का शव कमरे में पड़ा मिला। परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। सर्वेश देवी (35) गांव मिहौना निवासी दुर्वेश कुमार की पत्नी थीं।दुर्वेश पत्नी-बच्चों व मां के साथ हिमाचल प्रदेश में रहकर काम करता था। परिवार में लड़की की शादी में शामिल होने के लिए दुर्वेश पत्नी और सबसे छोटे पांच वर्षीय बेटे मानव के साथ आठ दिन पहले गांव आया था।मंगलवार सुबह परिवार के ही गोपाल की पत्नी जग रोशनी चाय पीने के लिए बुलाने को उनके कमरे में पहुंची तो सर्वेश अचेत पड़ी मिलीं। कमरे में दुर्वेश और उसका बेटा नहीं था। गोपाल सर्वेश को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।