अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Manali Snowfall News: मनाली में लगा 16 KM लंबा ट्रैफिक जाम, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

On: January 24, 2026 9:49 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Manali Snowfall News : सर्दी के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक मनाली (Manali) में बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. कई पर्यटक वहां गए लेकिन निराश होकर लौट आए, लेकिन अब कुदरत ने ऐसी करवट ली कि अचानक पूरे मनाली में भारी बर्फबारी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तूफान की तरह वायरल हो रहा है. बर्फबारी की खबर सुनते ही, बर्फ के दीवाने पर्यटकों ने मनाली का रुख कर लिया है.

होटलों से दूर सड़कों पर फंसे पर्यटक
हिमपात के कारण शनिवार सुबह पतलीकूहल से मनाली तक लगभग 16 किलोमीटर का लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. इस जाम में बड़ी संख्या में पर्यटक फंसे रहे. रिपोर्ट बताते हैं कि मनाली में लगभग दो फीट से ज्यादा बर्फ गिर चुकी है. भारी बर्फबारी के कारण पुलिस स्टेशन से वोल्वो स्टैंड, रांगड़ी, तिब्बतन स्कूल, आलू ग्राउंड व 17 मील में वाहन चालकों को बहुत समस्या हुई. सड़कों में गाड़ियां ठीक से चल नहीं पा रही हैं और कई गाड़ियां आपस में टकरा भी रही हैं. यही वजह है कि मनाली में कई होटल अभी भी खाली हैं.

हिमपात (Snowfall) के कारण लगे करीब 16 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम को सुचारू करने के लिए प्रशासन रातभर मौके पर मौजूद रहा. इस दौरान प्रशासन की टीम ने जाम में फंसे लोगों तक पहुंचकर खाने-पीने की चीजें भी उपलब्ध कराईं, ताकि यात्रियों को किसी तरह की ज्यादा परेशानी न हो. रिपोर्ट के अनुसार, एसडीएम (SDM) मनाली रमण कुमार शर्मा खुद देर रात तक मौके पर मौजूद रहे और राहत कार्यों की निगरानी करते रहे.

क्या अभी भी लगा हुआ है जाम?

एसडीएम ने बताया कि सड़क बहाली के लिए मशीनें लगातार काम कर रही थीं, लेकिन लगातार हो रहे हिमपात के कारण राहत कार्य काफी प्रभावित हुआ. इसके बावजूद प्रशासन ने देर रात तक पर्यटकों तक पहुंचने की कोशिश की और उन्हें जरूरी सहायता दी. उन्होंने कहा कि सुबह होते ही राहत कार्य तेज कर दिया गया है. नेशनल हाईवे सहित वाम तट मार्ग पर सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही मनाली शहर की सड़कों से बर्फ हटा दी गई है, जिससे अब पर्यटक आसानी से शहर में आ-जा सकेंगे.

SDM ने जारी की एडवाइजरी

मनाली में आ रहे पर्यटकों को सुविधा देने और किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए एसडीएम ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि जब तक हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हो जाते हैं, तब तक होटलों से बाहर न निकलें. साथ ही, जो लोग अपनी गाड़ी से आए हैं, वे बर्फ के ऊपर गाड़ी चलाने से बचें. साथ ही, सफर करने के लिए स्थानीय ड्राइवर के साथ 4X4 वाहनों में ही सफर करें.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!