(बिसौली में बड़ा हादसा) सड़क किनारे पेड़ की छांव में बैंठे 6 लोगों को पिकअप ने कुचला, चार की मौत

(बिसौली में बड़ा हादसा) सड़क किनारे पेड़ की छांव में बैंठे 6 लोगों को पिकअप ने कुचला, चार की मौत बदायूँ।बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पैगा…

(बिसौली में बड़ा हादसा) सड़क किनारे पेड़ की छांव में बैंठे 6 लोगों को पिकअप ने कुचला, चार की मौत

बदायूँ।बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पैगा भीकमपुर में शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे बड़ी घटना हो गई। तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे पेड़ की छांव में थान पर बैंठे छह लोगों को कुचल दिया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ग्रामीणों ने घायलों को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक गांव पैगा भीकमपुर निवासी ब्रहमपाल (40), रामप्रकाश (47), ज्ञानचंद्र (37), धनपाल (50), रामवीर (45) समेत कई ग्रामीण शनिवार दोपहर आंवला-बिसौली मार्ग पर स्थित अपने गांव में सड़क किनारे पेड़ के नीचे थान पर बैठे थे। उसी दौरान आंवला की ओर से आए तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने छह लोगों को कुचल दिया। घटना होते ही चीख-पुकार मच गई। गांव के तमाम लोग मौके पर जुट गए।ग्रामीणों ने चालक को पीटा:-ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई लगा दी। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चालक को छुड़ाने की कोशिश की तो गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों से भी उलझ गए।हालांकि बाद में वह चालक को छुड़ाने में कामयाब रहे।घटना में घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने ब्रहमपाल, रामप्रकाश, ज्ञानचंद्र और धनपाल को मृत घोषित कर दिया।रामवीर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया है। पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है।

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *