नई दिल्ली। साल 2024 में Madhya Pradesh में एक के बाद एक चार वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए। सबसे पहले फरवरी में खजुराहो में जहां कलाकारों ने एकसाथ कथक की प्रस्तुति देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। वहीं उज्जैन में सावन सोमवार पर बाबा महाकाल के दरबार में 1500 लोगों ने एकसाथ डमरू बजाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। साथ ही साल के अंत में तानसेन समारोह और गीता जयंती पर दो विश्व रिकॉर्ड बनाए।
Madhya Pradesh के खजुराहो में राग बसंत की लय पर 1484 कथक नृत्य साधकों के थिरकते कदमों ने 20 से 26 फरवरी तक चलने वाले 50वें खजुराहो नृत्य समारोह में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया। कलाकारों ने हाथों में दीपक लेकर लय और ताल के साथ एक जैसी मुद्रा में नृत्य किया।