London – भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की कार के आगे प्रदर्शन करने वाले खालिस्तान समर्थकों पर शिकंजा कसा जाने की तैयारी शुरू हो गई है और जल्द ही पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जा सकता है। कई मीडिया रिपोर्टस की मानें तो भारतीय जांच एजेंसियां इन खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों के भारत कनेक्शन की जांच करेंगी। जांच के आधार पर इनकी प्रापर्टीज भी सीज की जा सकती हैं।
Elon Musk ने 182 करोड़ रुपए की फंडिंग रोकी, भारत में सियासत शुरू
London इनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा जिसमें आरोपियों की प्रापर्टी सीज करना भी शामिल
सूत्रों के अनुसार वीडियो फुटेज के आधार पर प्रदर्शनकारियों की पहचान की जाएगी। ये भी पता किया जाएगा कि जय़शंकर की कार के समक्ष प्रदर्शन करने वाले और ब्रिटेन में इस घटना से पहले हुए भारत विरोधी प्रदर्शनों का आपस में कोई कनेक्शन है। जब पहचान हो जाएगी तब इनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा जिसमें आरोपियों की प्रापर्टी सीज करना भी शामिल है।