Loksabha Election 2024 : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर Punjab से सामने आ रही है जिसमे आपको बताते चले कि कांग्रेस ने दो और सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. होशियारपुर सीट से यामिनी गोमर और फरीकोट सीट से अमरजीत कौर साहोके को टिकट दिया है. कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में दो महिला उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है.
आपको बताते चले कि यामिनी गोमर साल 2016 में आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई थीं. इससे पहले कांग्रेस ने पंजाब की छह सीटों पर कैंडिडेट की घोषणा की थी. इससे पहले कांग्रेस ने जालंधर सीट से चरणजीत सिंह चन्नी, फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह, बटिंडा से जीत मोहिंदर सिंह सिधू, संगरूर से सुखपाल सिंह खैरा और पटियाला से धरमवीर गांधी के नाम का ऐलान किया था.
Loksabha Election 2024 : इतना ही नहीं दिल्ली में जहां एक तरफ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है वहीं पंजाब में दोनों दल समहति से अलग-अलग मैदान में उतरे हैं. पंजाब कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, “कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर दूसरी लिस्ट जारी की है. उम्मीदवारों को बधाई. हमें यकीन है कि आप बड़े अंतर से जीतकर सच्चाई की आवाज बुलंद करेंगे.
वहीँ दूसरी ओर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को पंजाब में आठ सीटों पर जीत हासिल हुई थी. अमृतसर सीट से गुरजीत सिंह औजला, आनंदपुर साहिब से मनीष तिवारी, फरीकोट से मोहम्मद सादिक, फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह, जालंधर से संतोष सिंह चौधरी, खडूर साहिब से जसबीर सिंह गिल, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू और पटियाला से प्रणीत कौर ने चुनाव जीता था.
हालाँकि प्रणीत कौर और रवनीत सिंह बिट्टू अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा बठिंडा से अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल, फिरोजपुर से अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल, गुरदासपुर से बीजेपी के सनी देओल, होशियापुर से बीजेपी के सोम प्रकाश और संगरूर सीट से भगवंत मान ने जीत हासिल की थी.
Loksabha Election 2024
Author Profile

Latest entries
uttarakhandJuly 20, 2025Uttarakhand News : कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र देहरादून के स्कूलों में 21 से 23 जुलाई तक अवकाश घोषित
uttarakhandJuly 20, 2025Uttarakhand News : निवेश उत्सव में सीएम धामी ने देश की सुरक्षा और सहकारिता की सराहना की, विकास यात्रा पर डाला प्रकाश
gedgetsJuly 19, 2025Xiaomi 15 Ultra: The Art of Flagship Redefined
automobileJuly 19, 2025Ducati Panigale V2: Racing Heritage Reimagined for the Road