fbpx

Lok Sabha Elections की तारीख घोषित: 25 मई को हरियाणा में मतदान, करनाल उपचुनाव भी, 4 जून को मतगणना

Lok Sabha Elections 2024 की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. 543 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी जबकि 4 जून को नतीजे आएंगे. हरियाणा की बात करें तो यहां 25 मई को सभी 10 सीटों पर एक साथ वोटिंग होगी. वहीं करनाल उपचुनाव भी 25 मई को होगा. वहीं आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी चुनाव आयोग ने जारी कर दी है. ओडिशा में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी. वहीं 3 राज्यों में एक चरण में चुनाव होगा. अरुणाचल और सिक्किम में 19 अप्रैल, जबकि आंध्र प्रदेश में 13 मई को पब्लिक वोट डालेगी.

 

 

लोकसभा चुनाव के 7 फेज :

पहला चरण – 19 अप्रैल
दूसरा चरण – 26 अप्रैल
तीसरा चरण – 7 मई
चौथा चरण – 13 मई
पांचवां चरण – 20 मई
छठा चरण – 25 मई
सातवां चरण – 1 जून
मतगणना – 4 जून

 

लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स : चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 97 करोड़ वोटर्स हैं। 49.7 करोड़ पुरुष, जबकि 47.1 करोड़ महिला मतदाता हैं. 88.4 लाख लोग दिव्यांग वोटर्स हैं जो अपना वोट डालेंगे। 82 लाख लोग 85 साल से ऊपर हैं। 2.18 लाख लोग 100 साल से ज्यादा उम्र के हैं. 48 हजार ट्रांसजेंडर्स वोटर्स हैं. वहीं 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन है जबकि 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. चुनाव आयोग ने बताया कि 1 अप्रैल तक मतदाता सूची अपडेट कर ली जाएगी. साथ ही आयोग ने कहा कि चुनाव में हिंसा के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा. वहीं उम्मीदवारों को अपना क्रिमिनल रिकॉर्ड बताना होगा. साथ ही संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी. वहीं चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव में आलोचना ठीक है लेकिन फेक न्यूज़ नहीं चलेगी.

 

 

पीएम मोदी का पोस्ट : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ” लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया है. चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. BJP-NDA इन चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम जनता-जनार्दन के बीच जाएंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि 140 करोड़ परिवारजनों और 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा.

 

Leave a Comment